फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 5 -- कंपिल। एक दिन पहले युवक ने शादी से इनकार कर दिया। युवती के पिता ने थाने पहुंच मामले की तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जनपद शाहजहांपुर के थाना कलान के एक गांव निवासी ग्रामीण ने दी तहरीर में बताया कि उन्होंने अपनी बेटी का विवाह क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक के साथ तय किया था। छः माह पूर्व गोद भराई सहित अन्य रस्में पूरी कर ली थीं। शादी 6 नवंबर को उनके घर में होनी थी। पिता के अनुसार उनका करीब ढाई लाख रुपये खर्च हो चुका है। उन्होंने शादी के कार्ड छपवा रिश्तेदारो में बाँट दिए थे। शादी से एक दिन पूर्व युवक ने शादी करने से मना कर दिया। युवती के पिता ने थाने पहुंच मामले की तहरीर पुलिस को दी। थाना प्रभारी ने बताया मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...