हरिद्वार, मई 22 -- एक युवक ने व्यापार के लिए एक व्यक्ति से 20 लाख रुपये ठग लिए। इसके बाद वह गायब हो गया। कई अन्य लोगों से भी उसने रकम हड़पी है। शहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। खड़खड़ी निवासी दीपक कुमार ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि आकाश पाण्डेय निवासी बनखंडी आश्रम, भीमगोडा ने व्यापार को बढ़ाने के बहाने दीपक से तीन महीने के लिए 20 लाख रुपये उधार लिए थे। यह रकम दीपक ने 5 लाख रुपये चेक के माध्यम से तथा शेष 15 लाख रुपये आकाश पाण्डेय के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए थे। आकाश ने वादा किया था कि वह यह रकम तीन महीने में वापस लौटा देगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...