कोडरमा, मई 13 -- कोडरमा। जिले के जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत धरीडीह में युवक ने सोमवार को विषपान कर आत्महत्या का प्रयास किया है। हालांकि परिजनों की सूझबुझ से जान बच गई। बता दें कि आत्महत्या का प्रयास का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है। युवक की पहचान नरेश गिरी, उम्र करीब 28 वर्ष, पिता- राजकुमार गिरी, ग्राम धरीडीह, थाना जयनगर निवासी के रूप मे हुई है। जानकारी के अनुसार युवक जैसे ही विषपान किया, परिजन उसे सदर अस्पताल ले आए, जहां डॉक्टर की देखरेख में इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...