गंगापार, दिसम्बर 12 -- कौंधियारा थाना क्षेत्र में घर लौट रहे एक युवक से लूटपाट और मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि गांव के ही दो लोगों ने रास्ता रोककर उससे रुपये छीन लिए, मारपीट की और उसकी मोटरसाइकिल तोड़ दी। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कौंधियारा थाना क्षेत्र के वेलवा गांव निवासी कन्हैया लाल पटेल पुत्र विश्वनाथ पटेल ग्राम कांटी, थाना घुरपुर स्थित एक बिल्डिंग की दुकान से घर लौट रहे थे। जैसे ही वह अपने गांव के पास पहुंचे, गांव के ही दो लोगों ने उनका रास्ता रोक लिया। पीड़ित के अनुसार, दोनों ने शराब पीने के लिए पैसे मांगे। जब कन्हैया लाल ने इंकार किया, तो उन्होंने जबरन उसकी जेब से पंद्रह हजार रुपये छीन लिए। इसके बाद दोनों ने गाली-गलौज करते हुए कन्हैया लाल के साथ मारपीट की और उसकी मोटरसाइकिल को...