प्रयागराज, अक्टूबर 24 -- हंडिया निवासी एक युवक ने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद भागने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। मामले में मायका पक्ष ने आरोपी पति समेत जेठ व ससुर के खिलाफ तहरीर दी है। ग्रामीणों की मानें तो आरोपी ने कमरे का दरवाजा बंद कर बेरहमी से पिटाई की। हंडिया के वार्ड एक निवासी राजबहादुर का बेटा रोहित दिहाड़ी मजदूरी करता है। उसकी आठ साल पहले उतरांव थाना के धनशीपुर गांव के शोभनाथ की बेटी 27 वर्षीय खुशबू से शादी हुई थी। दंपती को एक बेटी व दो बेटे हैं। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने से दोनों में अकसर विवाद होता था। दंपती में शुक्रवार की दोपहर भी किसी बात को लेकर विवाद हुआ। अपने तीनों बच्चों को कमरे से बाहर करने के बाद रोहित ने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। आरोप है कि कमरे के अंदर खुशब...