बांदा, जुलाई 24 -- बांदा। संवाददाता देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव पिपरी निवासी नवल सिंह के मुताबिक, रात करीब ढ़ाई बजे दो अज्ञात घर में घुस आए और चार दरवाजे के पास खड़े थे। तभी घर के सामने से गुजर रहे मोहल्ले के बब्लू ने बाहर खड़े लोगों को ललकारा। शोर सुनकर खिड़की खोली जो बब्लू ने बताया कि घर में चोर घुसे हैं। तभी दरवाजा खोला तो दो चोर घर के अंदर से बक्सा लेकर भाग रहे थे। ललकारने पर दोनों बक्सा छोड़कर एक्सप्रेस-वे की तरफ भाग निकले। युवक ने छह अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...