लखीमपुरखीरी, सितम्बर 29 -- बहन की वरीक्षा में ले जाने के लिए फल खरीद रहे युवक से असलहा लगाकर 70 हजार रुपए व मोबाइल छीनने का आरोप है। हालांकि पुलिस ने घटना को संदिग्ध बताया। हालांकि सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसओ मितौली ने एक को धर दबोच लिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मितौली थाना क्षेत्र के गनेशपुर के रहने वाले राम प्रवेश की बेटी की 29 सितंबर को वरीक्षा है। जिसके लिए अपने बेटे हरिकेश को कस्ता फल लेने के लिए भेजा था। रामप्रवेश राजगीर मिस्त्री का काम करता है। कस्ता के रहने वाले नासिर का मकान बनाने में बाकी मजदूरी का पैसा भी बेटे से लाने के लिए कहा था। हरिकेश ने नासिर से 65 हजार रुपए लेकर कस्ता चौराहे के पास सीतापुर मार्ग शीलू की दुकान से फल लेने लगा। हरिकेश का कहना है कि इसी दौरान गनेशपुर के दो व एक कस्ता के तीन लड़कों ने हरिके...