हरदोई, जुलाई 2 -- सुरसा। क्षेत्र के दहिगंवा निवासी प्रदीप कुमार ने गांव के ही एक युवक पर घर में रखी पैन्ट की जेब से बीस हजार रुपये चोरी का आरोप लगाया। जानकारी में पीडित ने बताया कि 22 जून को बीती आधी रात को गांव के युवक ने घर के पीछे दिवाल से चढकर अलमारी में रखी पैंट की जेब से बीस हजार की नगदी पार कर दी। घर में खटपट होने पर उनका छोटा भाई राजीव जाग गया। टोकने पर अभियुक्त मौके से फरार हो गया। प्रदीप का आरोप है कि स्थानीय पुलिस में शिकायत दर्ज कराए लगभग एक सप्ताह बीत गया है परन्तु अभी तक कोई कानूनी कार्यवाही नहीं हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...