गिरडीह, दिसम्बर 21 -- बगोदर, प्रतिनिधि। सरिया थाना क्षेत्र के मंदरामो निवासी कृष्णा सिंह ने बगोदर थाना क्षेत्र के देवराडीह के पिंटू सिंह और उसके भाई ब्रजेश सिंह पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। मारपीट के दौरान 13 हजार 3 सौ रुपए एवं ड्राइविंग लाइसेंस की छिनतई का आरोप लगाया है। घटना शुक्रवार देर शाम की है। उन्होंने कहा है कि देवराडीह वे अपने मामा के घर जा रहे थे। वे कार पर सवार थे। जैसे ही गांव के स्कूल के पास पहुंचे कि दोनों भाईयों ने कार से जबरन उतारा और मारपीट कर रुपए छीन लिए। बगोदर ट्रॉमा सेंटर में प्राथमिक इलाज किए जाने के बाद उसे सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दिया गया है। इधर आरोपी पिंटू सिंह के पिता प्रकाश सिंह ने कहा है कि रुपए की लेन-देन को लेकर दोनों के बीच मारपीट हुई है। छिनतई का आरोप गलत है। आरोप लगाने वाला मेरा रिश्तेदार भी है। इ...