रांची, सितम्बर 2 -- रांची। बांधगाड़ी के रहने वाले प्रकाश मंडल ने मनोज परिडा, मुन्ना परिडा, शिरयांशू झा समेत अन्य पर मारपीट व गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है। प्रकाश मंडल ने सदर थाने में तीनों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्रकाश मंडल ने आवेदन में कहा कि मुन्ना समेत अन्य आरोपियों ने मिलकर उन्हें सोमवार को गाली-गलौज करते हुए मारपीट की, जिससे वह घायल हो गए। इलाज कराने के बाद वह थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया। पुलिस जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...