उरई, नवम्बर 28 -- आटा। आटा थाना क्षेत्र की एक युवती ने गांव के युवक पर पीछा कर छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया आरोपी कई दिन से रास्ते में रोककर परेशान कर रहा था। युवती के साथ मौजूद भाई को भी मारपीट कर घायल कर दिया। बार-बार फोन कर धमकाने की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। मेडिकल कॉलेज में नर्स की इंटर्नशिप कर रही 20 वर्षीय युवती ने आटा थाने में गुरुवार को शिकायत दर्ज कराई कि गांव का ही युवक कई दिन से पीछा कर रहा था और बातचीत के लिए दबाव बना रहा था। पीड़िता के अनुसार, वह रोज गांव से उरई जाती है। इसी दौरान गांव का रईस खान पीछा करता था और रास्ते में रोककर बात करने के लिए मजबूर करता था। गुरुवार को युवती जब अटरिया स्टैंड पर भाई के साथ मौजूद थी, तभी आरोपी ने दोनों...