देवरिया, मई 6 -- मईल(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती का अश्लील वीडियो युवक ने वायरल कर दिया है। इस मामले में केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि देर शाम तक इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी। मईल थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती का गांव के ही निजामुद्दीन अंसारी से बातचीत होती रही है। इस बीच युवती का उसने अश्लील वीडियो व फोटो बना लिया। युवती का आरोप है कि वह साथ भगा ले जाने की बात कह रहा है। मना करने पर उसने वीडियो वायरल कर दिया है। पिता को भी फोन कर धमकी दी है। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है। थानाध्यक्ष कंचन राय ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...