संतकबीरनगर, अक्टूबर 4 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में धनघटा थाना क्षेत्र के छपरा मगर्वी गांव निवासी एक युवक ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है। अपने सगे बहनोई पर षड़यंत्र रचते हुए उसे घर से बेदखल करने और उसकी बहन को जहरीला पदार्थ देकर जान से मार देने का आरोप लगाया है। छपरा मगर्वी गांव निवासी एक युवक ने मुख्यमंत्री को लिखे शिकायत पत्र में बताया कि वह करीब 12 वर्ष से अपनी पत्नी तथा तीन पुत्री के साथ गुजरात सूरत में रहकर मेहनत मजदूरी करके पालन पोषण करते हुए अपने पिता का संपूर्ण ख्याल रखता है। उसकी नामौजूदगी में महुली थाना क्षेत्र के‌ जोतिखापुर गांव निवासी बहनोई, उसकी बहन व धनघटा थाना क्षेत्र के बकौली कला गांव निवासी एक महिला हमारी छोटी बहन 16 वर्षीय बहन के रहते हुए हमारे पिता को बहला फुसला एवं हमारे खिलाफ...