बांदा, अगस्त 24 -- बांदा। संवाददाता फतेहगंज में आपसी विवाद के चलते युवक ने मां-बाप व ससुर से मारपीट की। पत्नी को भी मारापीटा। जनपद चित्रकूट के भरतकूप स्थित गांव महादेवन निवासी नत्थू ने फतेहगंज थाना में दामाद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट के मुताबिक, बेटी शशि प्रभा की शादी फतेहगंज के मजरा जबरापुर गांव रमजीपुर निवासी संजय पुत्र लल्लू प्रसाद से की। आरोप है कि संजय बेटी से मारपीट करता है। शनिवार शाम करीब चार बजे समधी लल्लू प्रसाद का फोन आया कि संजय शशिप्रभा को मार रहा है। यहां आ जाओ। वहां जाकर संजय से मारपीट की वजह पूछी तो बोला, कालोनी का रुपया निकालवा दो। बेटी ने मना किया तो मारने पीटने लगा। बीचबचाव करने पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। गुहार लगाने पर समधी व उनकी पत्नी बीचबचाव को आई तो उन्हें भी मारापीटा। जान से मारने की धमकी देते हुए चला ...