श्रावस्ती, फरवरी 24 -- श्रावस्ती। कोतवाली भिनगा क्षेत्र के कीढ़ियावन पुरवा निवासी देवी एक युवक पर हमला करने व मारने पीटने का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि वह रविवार दोपहर में हैंडपम्प से पानी भरने गई थी। इस दौरान गांव का ही एक दबंग युवक आया और पानी भरने से रोकने लगा। विरोध करने पर उसने गाली देना शुरू कर दिया और लोहे की रिंग से हमला कर दिया। साथ ही जमीन पर पटक दिया और पिटाई की। महिला ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। भिनगा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक भानु प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। महिला का चिकित्सीय परीक्षण कराकर मामला दर्ज किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...