हरदोई, जून 12 -- हरदोई। टड़ियावां थानाक्षेत्र के अलीनगर गांव में मुर्गी के बच्चे को लेकर पड़ोसी युवक ने महिला को पीट दिया। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि आपका अपना अखबार 'हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पीड़ित मदीना ने बुधवार दोपहर लगभग एक बजे पुलिस को तहरीर दी। बताया कि मुर्गी का बच्चा पड़ोसी के घर के सामने चुग रहा था। उसी समय उसने मुर्गी के बच्चे को डंडा मार दिया। इससे वह मर गया, जब इसकी शिकायत लेकर वह घर गई तो उसके साथ युवक ने मारपीट की। पीड़ित महिला ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए पूरे मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...