बलिया, जनवरी 29 -- बलिया, संवाददाता। एक युवक ने बिहार की युवती पर पैसा लेकर नहीं लौटाने का आरोप लगाया है। युवक की तहरीर पर पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के बिगहीं निवासी अजय कुमार कुंवर ने सोमवार को पुलिस को तहरीर दी है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि साल 2019 में पढ़ाई के दौरान लखीसरांय (बिहार) के लखीसरांय इंग्लिश वार्ड संख्या दो विद्यापीठ निवासी शिल्पी सिंह से मुलाकात हुई। बातचीत करते-करते उससे मित्रता हो गयी। अजय का कहना है कि शिल्पी ने पढ़ाई के लिए नवम्बर 2020 में एक लाख तथा 2021 व 2022 में आठ लाख ले लिया। उसने कहा कि पढ़ाई पूरी करने के बाद पैसा वापस कर दूंगी। पढ़ाई समाप्त करने के बाद जब पैसे की मांग किया तो वह देने के लिए आनाकानी करने लगी। कई बार मांगने के बाद भी वह पैसा नहीं दे रही है। इस सम्बं...