लखनऊ, अक्टूबर 29 -- लखनऊ। आलमबाग इलाके में सोमवार की देर रात एक युवक ने घर के कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना के कारणों का पता नहीं चला है। पुलिस जांच कर रही है। आलमबाग पुलिस के मुताबिक सोमवार की रात करीब साढ़े नौ बजे यूपी- 112 के जरिए सूचना मिलने पर दरोगा सुनील कुमार क्षेत्र के एलडी रेलवे कॉलोनी पहुंचे। वहां एक आवास में 24 वर्षीय शिवा साहू का शव कमरे में फंदे से लटका मिला। पुलिस ने परिजनों की मदद से शव को फंदे से उतार कर अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। खुदकुशी के कारणों की जांच की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। --------- शादी का झांसा दे दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार लखनऊ। पीजीआई कोतवाली क्षेत्र की युवती से शादी का झांसा दे दुष्कर्म ...