उरई, नवम्बर 10 -- जालौन। रविवार की रात अज्ञात कारणों के चलते युवक ने घर में मफलर से फांसी लगा ली। फांसी लगाने के कारण युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नैनपुरा निवासी नितिन कुमार (19) पुत्र उमाशंकर रविवार की रात खाना खा पीकर कमरे में सोने के लिए चला गया था। रात में युवक ने अज्ञात कारणों के चलते मफलर का फंदा बनाकर जंगले में फंसा लिया और फांसी लगा ली। फांसी लगने के कारण उसकी मौत हो गई। सुबह जब युवक के कमरे से बाहर नहीं निकला तो परिवार के लोागें ने कमरे में जाकर देखा। जहां नितिन का शव फांसी के फंदे पर लटक रहा था। युवक को फंासी के फंदे पर लटका देखकर परिवार के लोगों की चीख निकल गई। जिसे सुनकर आसपास के लोग भी आ गए। किसी ने इसकी जानकारी को...