महोबा, नवम्बर 29 -- महोबा,संवाददाता। पारिवारिक कलह के चलते युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराया है। कबरई विकास खंड के डहर्रा गांव निवासी 35 वर्षीय रामनरेश उर्फ बेटू ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि युवक रात्रि में खाना खाने के बाद कमरे में सोने की बात कहकर चला गया। सुबह काफी देर तक जब कमरे से कोई आहट नही आई तो परिजनों ने गेट बजाया बाद में गेट तोड़ा तो युवक फांसी के फंदे से लटक रहा था। जिसे देखकर परिजनों में होश उड़ गए। पुलिस ने पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराया है। बताया जा रहा है कि युवक का पत्नी के साथ विवाद हो गया था जिससे वह परेशान था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...