फिरोजाबाद, अगस्त 6 -- थाना दक्षिण क्षेत्र में मंगलवार रात ससुराल में रह रहे एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके भाई ने हत्या की आशंका व्यक्त की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना दक्षिण क्षेत्र निवासी आशिम अली अपनी ससुराल में रहता था। वह काफी समय से बीमार था। उसने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। भाई की मौत की सूचना पर पहुंचे उसके भाई ने पुलिस के आगे हत्या की आशंका व्यक्त की। पुलिस से कहा कि हत्या के पहलू को लेकर भी जांच की जाए। वहीं ससुरालियों ने बताया कि वह बीमारी को लेकर परेशान था। वह 15 वर्षों से ससुराल में रहता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...