गंगापार, जून 27 -- करछना थाना क्षेत्र के एक गाँव में रहने वाले एक युवक ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। करछना थाना क्षेत्र अंतर्गत कौवा गांव निवासी 21 वर्षीय आनंद कुमार उर्फ बलदेव अपने परिवार के साथ रहता था। बीती रात अपने ही घर में रस्सी का फंदा बनाकर जान दे दी। हालांकि आत्महत्या का सही कारण ज्ञात नहीं हो सका। क्षेत्र में आत्महत्या को लेकर अलग अलग प्रकार की चर्चाएं दिन भर होती रही। ग्रामीणों का कहना है कि मृतक का छोटा भाई गजराज पूना के एक निजी कंपनी में काम करता था। कुछ दिन पहले उसने अपने बड़े भाई आनंद के खाते में पैसा भेजा था। पैसा लेने के बाद आनंद पास के एक अंग्रेज़ी शराब के ठेके पर जाकर ठेकेदार से मिला और पेटियम...