मैनपुरी, अक्टूबर 27 -- थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब गांव के एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार रामनगर निवासी 19 वर्षीय विपिन तिवारी पुत्र विनोद तिवारी ने रविवार की दोपहर अपने कमरे में फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। जब काफी देर तक वह कमरे से बाहर नहीं निकला तो परिजनों ने दरवाजा खटखटाया। अंदर से कोई जवाब न मिलने पर जब दरवाजा तोड़ा गया तो विपिन का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला। यह देखकर परिवारीजन चीखने रोने लगे। सूचना पर किशनी थाना प्रभारी ललित भाटी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल की जांच की। पुलिस ने शव को नीचे उतर...