जमुई, फरवरी 10 -- खैरा, निज संवाददाता गरही थाना क्षेत्र के विशनपुर पंचायत के पनभरवा गांव में शनिवार की देर रात्रि में एक युवक ने फांसी लगा कर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया । इस घटना की सूचना मिलते ही गरही थानाध्यक्ष अनिरूद्ध प्रसाद शास्त्री अपने दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक युवक की पहचान पनभरवा गांव निवासी राजेंद्र मोदी के पुत्र मोहन मोदी 20 वर्षीय के रूप में हुई है। बताया जाता है कि मृतक युवक शराब के नशे में धुत था इस दौरान परिजनों के द्धारा डॉट फटकार किया जाता था । घर के अंदर कड़ी से कपड़ा का फंदा बनाकर उसने फांसी लगा लिया। घर वालों को शंका हुआ कि शराब पीने के कारण डाट फटकार किया गया है। वह घर के अंदर गया है सो गया या बैठा हुआ है । अंदर जाने के बाद देखा कि वह फंदा से लटक...