फतेहपुर, नवम्बर 4 -- जाफरगंज। थाना क्षेत्र के भारतपुर गांव निवासी 24 वर्षीय गुरु प्रसाद सोमवार सुबह अचानक गायब हो गया था। जिसकी तलाश में परिजन परेशान थे,परिजन खोजबीन कर ही रहे थे कि पड़ोसी गांव बहादुरपुर की एक महिला बकरी चराने मंगलवार शाम जंगल की तरफ गई थी। फंदे पर लटकता शव देख महिला ने गांव में जानकारी दी तो गांव में सनसनी फैल गई। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई,युवक की पहचान होने पर ग्रामीणों ने मृतक के पिता को सूचना दी। जिस पर उसके घर कोहराम मच गया। मृतक के पिता छेदालाल ने बताया कि उसका पुत्र गुरु प्रसाद लगभग एक वर्ष से मानसिक अवसाद में रहता था। जिसका इलाज बराबर चल रहा था। सोमवार को दवा लेने जाना था लेकिन पुत्र बिना बताए कही चला गया था। वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। हालांकि मृतक के पिता ने पोस्टमार्टम कराने...