देवघर, नवम्बर 23 -- देवघर। देवीपुर थाना क्षेत्र के महुआटांड गांव में शनिवार शाम एक 18 वर्षीय युवक ने आत्महत्या का प्रयास की। घटना का पता चलते ही उसके पिता ने तुरंत फंदे से नीचे उतारा और इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में ऑन-ड्यूटी डॉक्टर ने उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार किया और उसे वार्ड में भर्ती कर लिया। डॉक्टर ने तत्काल इसकी सूचना देवीपुर थाना पुलिस को दे दी, जिसके बाद पुलिस टीम अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। युवक की पहचान बजरंगी दास, पिता शिवू दास, निवासी महुआटांड गांव निवासी है। प्रारंभिक पूछताछ में युवक के पिता ने किसी प्रकार की विस्तृत जानकारी पुलिस को नहीं दी है। पुलिस विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच आगे बढ़ा रही है, ताकि घटना के कारणों का पता लगाया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...