बलरामपुर, जुलाई 7 -- ललिया, संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के अमहवा गांव के निकट बबूल पेड़ में 20 वर्षीय युवक ने रस्सी के सहारे फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अमहवा निवासी मंगल यादव बीते चार माह से गुजरात में रहकर मेहनत मजदूरी करने का काम करता था। वह रविवार सुबह अपने घर अमहवा वापस लौटकर आया था। रविवार देर शाम भोजन करके वह टहलने की बात कहकर घर से कहीं चला गया। काफी समय बीतने के बाद जब वह वापस नहीं लौटा तो परिजन रात में उसकी तलाश करने लगे, लेकिन कोई जानकारी नहीं हो सकी। सोमवार भोर गांव के कुछ लोग शौच करने गांव के दक्षिण तरफ खेत में गए थे तो देखा कि एक युवक की लाश रस्सी के सहारे बबूल पेड़ में लटक रही है। पिता रामनरेश यादव ने बताया कि अभी रविवार को ही बेटा मंगल यादव गुजरात से लौटकर घर आया...