लखनऊ, नवम्बर 10 -- सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में शनिवार रात एक युवक ने कमरे में गमछे से फंदे पर लटक कर खुदकुशी कर ली। पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है। सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र के शाहखेड़ा गांव निवासी 18 वर्षीय राज यादव ने किसी बात को लेकर परिजनों से नाराज हो गया। उसके बाद उसने कमरे में पंखे से गमछा बांध कर फांसी लगा ली। जानकारी होने पर परिजन राज को फंदे से उतारकर सिविल अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...