समस्तीपुर, सितम्बर 20 -- विभूतिपुर। थाना क्षेत्र के सिंघिया बुजुर्ग उत्तर वार्ड 2 में शुक्रवार को एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान शिवशंकर दास के पुत्र जितेंद्र कुमार (35) के रूप में हुई। बताया जाता है कि एक घटना से आहत जितेंद्र ने अपने ही घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। पुलिस लाश को पोस्टमार्टम में भेज दिया है। मृतक दो भाइयों में छोटा था। बड़ा भाई रेलवे में है। मृतक के चार छोटे छोटे बच्चे आंचल कुमारी, शिवानी कुमारी, पल्लवी कुमारी एवं किशन कुमार हैं। घटना के बाद मृतक की पत्नी मंजू देवी, मृतक की मां सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया कि मामला आत्महत्या का है। किसी दूसरे का मोबाइल उसी के यहां से मिला था। अभी तक इस संबंध में आवेदन नहीं मिला है।

हि...