गुड़गांव, दिसम्बर 1 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। वजीराबाद गांव के पास झुग्गियों में रहने वाले एक युवक ने रविवार शाम घरेलू कलह के चलते फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और सोमवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। मृतक की पहचान 28 वर्षीय अनंग पाल के रूप में हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अनंग पाल और उसकी पत्नी दोनों ही मजदूरी और श्रमिक का काम करते थे। बताया जाता है कि रविवार को किसी घरेलू बात को लेकर अनंग पाल का अपनी पत्नी से विवाद हो गया था। विवाद बढ़ने के बाद तनाव में आकर उसने शाम को अपनी झुग्गी में फंदा लगा लिया। जब उसकी पत्नी को इसका पता चला, तो उसने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। सेक्टर-56 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्ट...