गाज़ियाबाद, फरवरी 14 -- ट्रांस हिंडन। साहिबाबाद थानाक्षेत्र में गुरुवार सुबह रिश्तेदार के मकान में फंदे पर लटके मिले युवक ने आत्महत्या की थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हैंगिंग बताया गया है यानी युवक ने खुद ही फंदा लगाकर आत्महत्या की थी। पिलखुवा के सर्वोदयनगर निवासी 23 वर्षीय आशीष का शव गुरुवार सुबह अर्थला में बड़े भाई के ससुर के मकान में चौथी मंजिल पर फंदे पर लटका मिला था। परिवार के सदस्यों ने पुलिस को बताया था कि आशीष उनके घर कैसे आया, पता नहीं चला। सुबह झाड़ू लगाने के लिए जाने पर उसका शव दिखा। वहीं आशीष के पिता लेखराज ने हत्या का आरोप लगाया था। एसीपी साहिबाबाद रजनीश उपाध्याय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फंदा लगाकर आत्महत्या की पुष्टि हुई है। परिजनों ने शिकायत नहीं दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...