कन्नौज, जून 21 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सकरावा थाना क्षेत्र के सराय प्रताप में गृह क्लेश के चलते युवक ने फंदा लगाकर जान देने का प्रयास किया। युवक की चीख सुन परिजन युवक को फंदे से निकालकर सीएचसी सौरिख ले गए। डॉक्टर ने युवक को तिर्वा मेडिकल कॉलेज के लिए रिफर कर दिया। सकरावा थाना क्षेत्र के ग्राम सराय प्रताप निवासी योगेंद्र(40) पुत्र रामशंकर गृह कलह चलते कमरे के अंदर छत के कुंडे में रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या की कोशिश की। तभी योगेन्द्र की चीख पुकार सुनकर परिजनों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में परिजन योगेन्द्र को रस्सी के फंदे से नीचे उतारकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सौरिख ले गए।हालत गंभीर देख डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद तिर्वा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...