बरेली, जून 16 -- भमोरा। थाना क्षेत्र की चौकी सरदारनगर के एक गांव के समुदाय बिशेष के इमरान का दूसरे समुदाय की युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती के घरवालों ने उसका कहीं विवाह तय कर दिया। इमरान ने युवती का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर लिया। फोन पर बातें कर पहले की तरह मिलने मिलाने का दबाव बनाने लगा। 15 जून को इमरान ने बात करने को फोन किया। जिसका युवती के घरवालों को पता चल गया तो वह लोग इकट्ठे होकर इमरान के घर शिकायत करने पहुंचे। इससे युवक बौखला गया और युवती के घरवालों से कहा सुनी हो गई। युवक ने युवती के परिजनों से मारपीट कर दी। पुलिस ने इमरान और एक अन्य युवक पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...