मोतिहारी, अप्रैल 6 -- रक्सौल, हन्दिुस्तान संवाददाता। पंटोका पंचायत के धुपवा टोला के सरेह के पास शनिवार को दिन में करीब ग्यारह बजे भेलाही मूसहरवा निवासी गुड्डू कुमार(18) ने पेड़ पर फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। इसका खुलासा उस वक्त हुआ जब गेहूं काटने वाले ग्रामीणों ने पेड़ पर एक युवक के झूलते शव को देखा। उनकी सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी। सूचना पर तत्काल हरैया पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को पेड़ से नीचे उतारा। मृत युवक भेलाही मूसहरवा ग्राम निवासी दीनानाथ दास का पुत्र गुडु कुमार था। इसकी पुष्टि हरैया थानाध्यक्ष किशन कुमार पासवान ने की। उन्होंने बताया कि पेड़ के नीचे एक झोला, उसके पैंट से एक बाइक की चाबी बरामद हुई है। पुलिस की जांच में पता चला है कि उसका ससुराल बगल के ही धुपवाटोला गांव में है। पुलिस जब उसके ससुराल पहुंची तो ससुराल वाले सभी फर...