मिर्जापुर, मई 24 -- कछवा/हिंदुस्तान संवाद । स्थानीय थाना क्षेत्र के बजहां गांव में एक युवक ने पेड़ में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान जयप्रकाश (45) पुत्र पल्टू के रूप में हुई। मृतक जयप्रकाश ने गांव स्थित एक ईट भट्टे के पास पेड़ में रस्सी से फांसी का फंदा लगाकर शनिवार की सुबह आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण परीजन भी नही बता पाये। आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना को लेकर परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। युवक मजदूर था और मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था। उसकी पत्नी भी शादी विवाह में जाकर खाना बनाने का काम करती थी। मृतक अपने पीछे अपनी पत्नी समेत चार पुत्री एक पुत्र छोड़ गया है । बड़ी पुत्री की शादी हो चुकी है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी इस घटना...