चक्रधरपुर, दिसम्बर 4 -- मनोहरपुर।मनोहरपुर थाना क्षेत्र के ढीपा निवासी 24 वर्षीय युवक लालमोहन महतो ने गुरुवार की सुबह कीटनाशक पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। घटना के बाद मामले की जानकारी होने पर परिजनों ने उसे इलाज के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया है। घटना के बाद बताया जा रहा है लालमोहन ने गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे घर में रखे कीटनाशक उस समय पी लिया ज़ब वो कमरे में अकेला था। इसके बाद उसकी तबियत बिगड़ने लगी तो उनसे घटना की जानकारी परिजनों को दिया। जिसके बाद परिजन तुरंत उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। वही चिकित्सक डा. अनिल कुमार ने बताया की उसकी हालत नाजुक बनी हुई है, उसका इलाज किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ घटना की जानकारी मिलने पर मनोहरपुर पुलिस मामले में कार्रवाई में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...