काशीपुर, दिसम्बर 17 -- बाजपुर। बुधवार को कोतवाली पहुंचे एक युवक ने पुलिस को तहरीर देकर गांव के निवासी पिता-पुत्र पर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। ग्राम भट्टपुरी निवासी विशाल गिल ने पुलिस को बताया कि वह अपने घर पर मौजूद था कि गांव के निवासी पिता-पुत्र उसके घर पर पहुंच गए। दोनों आरोपियों ने उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। जिसका विरोध करने पर आरोपियों ने उसके सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोग पहुंचने पर आरोपी फरार हो गए। एसआई देवेंद्र मनराल ने पीड़ित को जल्द कार्रवाई का भरोसा दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...