नई दिल्ली, अक्टूबर 26 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। क्राइम ब्रांच ने अपने पिता के बैंक खाते से 26.32 लाख रुपये चोरी करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी अपने पिता द्वारा सौतेले बेटे को कारोबार सौंपे जाने से नाराज था। पुलिस ने आरोपी के पास से 100 ग्राम सोना बरामद किया है, जबकि उसके बैंक खाते में जमा तीन लाख रुपये फ्रीज करा दिए गए हैं। डीसीपी आदित्य गौतम ने बताया कि 68 वर्षीय पीड़ित करावल नगर में परिवार के साथ रहते हैं और उनका आजादपुर सब्जी मंडी में पार्किंग का व्यवसाय है, जिसे अब पहली शादी से हुए बेटे को सौंपा गया था। मार्च से जुलाई के बीच पीड़ित के खाते से 26.32 लाख रुपये गायब हो गए, जिसके बाद शिकायत दर्ज कराई गई। जांच इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र की टीम को सौंपी गई। तकनीकी जांच में पता चला कि रकम पीड़ित के ही छोटे बेटे शिवम शर...