प्रयागराज, सितम्बर 1 -- हनुमानगंज, हिन्दुस्तान संवाद। सोरांव थानाक्षेत्र का एक युवक ने परिजनों के दबाव में कोर्ट मैरिज की बात छिपाकर दूसरी लड़की से शादी कर ली। विवाहिता जब ससुराल पहुंची तो सच्चाई जानकर उसके पैरों तले की जमीन खिसक गई। विरोध जताने पर उसका उत्पीड़न किया गया। पीड़िता ने सोमवार को सरायइनायत थाने में पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता ने तहरीर में बताया कि 25 अप्रैल 2025 को उसकी शादी रीति रिवाज के साथ की गई थी। पिता ने यथाशक्ति दान-दहेज भी दिया था। वह ससुराल पहुंची तो शाम को उसके कमरे में एक युवती आ धमकी। पता चला वह युवती कोई और नहीं बल्कि उसकी सौतन है जिससे उसके पति ने पहले ही कोर्ट मैरिज किया है। आरोप है कि इसकी जानकारी उसने अपने मायके देने की कोशिश की तो उसके साथ मारपीट की गई। दूसरे दिन पति उसे लेकर दिल्ली च...