रुडकी, जुलाई 29 -- सीधड़ू गांव का एक युवक पड़ोसी के घर में घुस गया और उत्पात मचाने लगा। घर वालों ने उसे पकड़ने के बाद दो-तीन थप्पड़ मारकर घर से बाहर निकाल दिया। आरोप है कि बाद में युवक समेत तीन लोग उनके घर में घुसे और मारपीट की। मारपीट में दो भाई-बहन घायल हुए हैं। शोरहुल सुनकर आए पड़ोसियों ने उनका झगड़ा रुकवाया और घायलों को अस्पताल भेजा। मामले में युवती की तहरीर पर कोतवाली पुलिस आरोपी मुकेश, उसके पिता सुलेन्द्र पुत्र मंगत व सुभाष पुत्र धर्म के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...