बहराइच, अक्टूबर 3 -- बहराइच। रामगांव थाने के धोबिहा के मजरे मुद्धाचक गांव निवासनी रिंकी आर्य को बुधवार रात लगभग आठ बजे उसके पति बेंचन आर्य ने लात मुक्के व डंडे से बेरहमी से पीट दिया। जिसके चलते उसके सिर व शरीर में गंभीर चोटे आ गई। घायल पीड़ित को गंभीरावस्था में थाने लाए जाने पर पुलिस ने मेडिकल को सीएचसी भेज दिया चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। पीड़िता की तहरीर पर पति के विरूद्ध मारपीट की धाराओं के तहत केस दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...