लखनऊ, अगस्त 18 -- मड़ियांव इलाके में एक युवक ने पत्नी की जमकर पिटाई की और मुंह से उसकी नाक काट दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। युवक पर माता-पिता के साथ भी मारपीट का आरोप है। युवक के पिता ने ही मुकदमा दर्ज कराया है। गायत्रीनगर निवासी राघवेंद्र मिश्र के मुताबिक बेटा अरविंद आए दिन पत्नी, मां और उसके साथ मारपीट करता है। शनिवार को अरविंद अपनी पत्नी बबिता को लाठी-डंडों से पीटने लगा। यह देखकर उसकी मां रामकुमारी बचाने पहुंची तो आरोपी ने उनकी भी डंडों से पिटाई कर दी। कुछ देर बाद वह चाकू लेकर पत्नी को मारने दौड़ा तो मां ने चाकू छीन लिया। अरविंद ने पत्नी की नाक अपने मुंह से काट कर अलग कर दी। जिससे वह खून से लथपथ हो गई। उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। आरोपी के छोटे भाई गोविंद ने पुलिस को सूचना दी। घटना को लेकर राघवेंद्र ने बेटे अरविंद...