लखीमपुरखीरी, जनवरी 5 -- मैगलगंज, संवाददाता। मैगलगंज कोतवाली क्षेत्र के परसेहरा गांव में युवक द्वारा पत्नी व उसके भाई पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। फरधान थाना क्षेत्र के टीकर (कोढ़इया) गांव निवासी मनोरमा पत्नी सर्वेश शुक्रवार को अपने घायल भाई राकेश पुत्र कंधई निवासी परसेहरा, चौकी फत्तेपुर थाना मैगलगंज के साथ घायल अवस्था में मैगलगंज कोतवाली पहुंचीं। जहां उसने पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया कि उसकी शादी लगभग 20 वर्ष पूर्व सर्वेश पुत्र बालकराम निवासी टीकर (कोढ़इया) के साथ हुई थी। ससुराल में पारिवारिक विवाद के चलते वह पिछले एक वर्ष से अपने मायके में आकर रह रही थीं। आरोप है कि शनिवार सुबह उसका पति सर्वेश उसके म...