अमरोहा, अगस्त 27 -- जोया। डिडौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी विवाहिता ने अपने पति पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके बच्चे अपने पिता से रुपये मांग रहे थे। बच्चों की मांग को लेकर हुए विवाद में पिता ने एक बच्चे के कान पर थप्पड़ जड़ दिया। वह खाना बना रही थी। बच्चों का पक्ष लेते हुए विरोध किया तो पति ने उसके साथ भी मारपीट की व थप्पड़ जड़ दिया। पीड़िता ने पुलिस से मामले में कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...