गुड़गांव, अक्टूबर 7 -- गुरुग्राम। थाना सेक्टर-56 क्षेत्र में एक युवक ने शनिवार रात को कमरे में लगे पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक की पहचान गाजियाबाद के गांव शमशेर निवासी अश्वनी कुमार के रूप में हुई है। वह निजी कंपनी में काम करता था। रविवार को जब अश्वनी कमरे से पूरे दिन बाहर नहीं निकला तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस की मौजूदगी में कमरा खोला गया तो अश्वनी फंदे पर लटका मिला। जांच अधिकारी जगबीर सिंह के मुताबिक मृतक के मोबाइल को कब्जे में लिया है। जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...