गिरडीह, जून 19 -- बेंगाबाद। हरिला पंचायत के रनियाटांड़ गांव में बुधवार देर रात शादी के एक माह 10 दिन बाद ही 25 वर्षीय युवक दिलीप कुमार दास ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से क्षेत्र के लोग स्तब्ध हैं। आत्महत्या का कारण का पता नहीं चल पाया है। सूचना मिलने पर गुरूवार की सुबह बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह सदल बल व स्थानीय मुखिया सुधीर रजवार भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अन्त्यपरीक्षण के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया है। इस सिलसिले में थाना प्रभारी ने कहा कि दिलीप के घर में घटना की रात परिवार का एक भी सदस्य नहीं था। वह घर पर अकेला था। मृतक के पिता लक्ष्मण दास सीसीएल में नौकरी करते हैं। मृतक की मां और उसका छोटा भाई भी पिता के साथ बंगाल में था। जबकि नवविवाहिता पत्नी मायके में थी। बताया जाता है ...