मुंगेर, सितम्बर 10 -- मुंगेर, निज संवाददाता । कासिम बाजार थानान्तर्गत चूआबाग निवासी मुन्ना साह का 16 वर्षीय पुत्र आयूष कुमार ने घर में पंखा में फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। सुबह आयुष के कमरे का दरवाजा देर तक नहीं खुलने पर परिजन जब उसके रूम में पहुंचे तो उसे पंखा से लटका देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कासिम बाजार थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप ने बताया कि शव का पोष्टमार्टम करा परिजन को सुपुर्द कर दिया गया है। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत होता है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...