मैनपुरी, मई 7 -- रेलवे विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर रुपये लेने के बाद भी नौकरी नहीं मिली। पीड़ित ने जब रुपये मांगे तो आरोपी युवक ने उसे पीटकर लहुलुहान कर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने पांच नामजदों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जल्द आरोपियों को जेल भेजा जाएगा। थाना सदर कोतवाली के देवी रोड चुंगी निवासी सूरजपाल सिंह पुत्र रामसेवक ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया। बताया कि मोहल्ला भीमनगर निवासी दिनेश कुमार पुत्र श्रीकृष्ण रेलवे विभाग में नौकरी करता है। दिनेश ने उसके पुत्र दीपक की रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर 5 लाख रुपये तय किए थे। उसने दिनेश को 4 लाख रुपये नकद दिए और 25 हजार रुपये के दिनेश के पुत्र अंकित को दिए थे। एक साल तक रेलवे में नौकरी नहीं लगने पर जब उसने ...