बागपत, अगस्त 21 -- दोघट थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 25 वर्षीय युवक की शादी करीब एक साल पहले हुई थी। उसका अपनी पत्नी से विवाद चल रहा है। विवाद के चलते दो माह से पत्नी अपने मायके गई हुई है। सुलह-समझौते का काफी प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। पत्नी ने अपने मायके से आने से इंकार कर दिया, जिसके चलते युवक ने बुधवार को जहरीला पदार्थ निगल लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों को पता चला, तो उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई। युवक को आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। इमरजेंसी मेडिकल आफिसर डा. शाहिद अली ने युवक के उपचार दिया। वहीं, दोघट थाना प्रभारी सूर्यदीप का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है। यदि ऐसा है, तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...