जौनपुर, जून 9 -- सिकरारा। विद्युत उपकेंद्र के पास स्थित मौर्य बस्ती में चंद्रबली मौर्य सोमवार की सुबह अपने कमरे में बेहोशी की हालत में मिला। उसके दोनों हाथों की नश कटी थी। जिससे वह लहूलुहान हो चुका था। सूचना पर पहुंची पुलिस उसे इलाज के लिए एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले गयी। हाथ का नश उसने क्यों काटा और किस चीज से काटा इसका पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है। वही गांव के लोगों ने बताया कि वह नशे की चपेट में था। लोगो ने बताया कि नशे की बुरी लत के चलते उसने अपनी बहुत सी जमीन भी बेच डाली है। उसकी पत्नी मायके और दो बच्चे बाहर रहते है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...